
मसाज पार्लर के नाम पर चल रहा था सेक्स रैकेट, 6 स्पा पार्लर पर पुलिस की रेड
लखनऊ। राजधानी में स्पा पार्लर के नाम पर देह व्यापार का धंधा खूब फल-फूल रहा है। गोमतीनगर, इंदिरानगर, आलमबाग, जानकीपुरम, मुंशीपुलिया सहित अन्य कई स्थानों पर सेक्स रैकेट का कारोबार तेजी से पनप रहा है। कहीं मसाज पार्लर के नाम पर तो कहीं होटलों में देशी-विदेशी लड़कियां कस्टमर के डिमांड पर परोसी जा रही हैं। कमिश्नरेट पुलिस इन दिनों इन रैकेट का भांडाफोड़ करने में जुटी हुई है।
शनिवार को नॉर्थ जोन की पुलिस ने कुल 6 स्पा पार्लर एंड सैलून पर छापेमारी की कार्रवाही की। एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह के नेतृत में हुई छापेमारी में गाजीपुर थाने की पुलिस ने 15 लड़के व 20 लड़कियों को हिरासत में लिया। इनके कब्जे से पुलिस ने 2 लाख 58 हजार कैश व मोबाइल फोन आदि भी जब्त किया है।
जिन मसाज पार्लर में छापेमारी हुई उनके नाम स्टाइलिश सैलून एंड स्पा पार्लर, ऑर्चिड सलून, ब्यूटी एंड माइंड सैलून, अमाया ब्यूटी सैलून एंड स्पा, जस्ट हेवन और द माउंटेन सैलून है। 2 ईश्वरपुरी इंदिरानगर सेक्टर 12 में पड़े रेड का नेतृत्व कर रही एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह ने बताया कि स्पा पार्लर की आड़ में काफी समय से यहां सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस की ओर से यह कार्रवाही की जा रही है।
आपको बता दें कि हाल ही में मड़ियांव क्षेत्र की रहने वाली सायरा बानो और उसकी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसका नाम सेक्स रैकेट चलाने में आया था। इसके बाद हरकत में आयी पुलिस ने कई सेक्स रैकेटों का भंडाफोड़ कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा था।
सेक्स रैकेड के खिलाफ कार्रवाही ने होने पर डीजीपी से शिकायत
आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने लखनऊ में स्पा के नाम पर देह व्यापार होने के संबंध में डीसीपी नार्थ लखनऊ को जानकारी देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने पर अब डीजीपी एच सी अवस्थी को शिकायत भेजी है।
अपनी शिकायत में अमिताभ ने कहा कि उन्हें एक परिचित ने स्पा के नाम पर संभावित देह व्यापार के संबंध में जानकारी दी थी, जिसके बाद उन्होंने 12 जनवरी 2021 को डीसीपी नार्थ लखनऊ को इस संबंध में ऑडियो तथा जिस नंबर से फोन आ रहे थे, उसे भेजा था। डीसीपी नार्थ ने मामले में त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया था। इसके बाद अमिताभ ने कई बार डीसीपी नार्थ से संपर्क किया किन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई।
इसके विपरीत अमिताभ ने अपने एक परिचित से उस नंबर पर बात करवाया तो उन बातों से यह साफ हो गया कि इस नंबर पर स्पा के नाम पर देह व्यापार हो रहा है। अतः उन्होंने इन समस्त तथ्यों से डीजीपी को अवगत कराते हुए अपने स्तर पर कार्यवाही किये जाने का अनुरोध किया है। शनिवार को एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह के नेतृत्व में सेक्स रैकेड के खिलाफ ताबड़तोड़ हुई कार्रवाही को इसी शिकायत से जोड़कर देखा जा रहा है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).