
सरस्वती हॉस्पिटल में स्वास्थ्य मेला का आयोजन
लखनऊ । चिनहट अयोध्या मार्ग स्थित सरस्वती हॉस्पिटल में दो दिवसीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला ने इस कार्यक्रम शुभारम्भ दीप जलाकर किया। सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रिय ग्रामीणों ने इस निःशुक्ला स्वास्थ्य मेला में विभिन्न डॉक्टरों से परार्मश लिया और ब्लाड प्रेशन, सुगर आदि की जांच भी कराई। स्वास्थ्य मेले में मेडिकल सर्जन डॉ. राजीव कपूर, गैस्टो सर्जन डॉ सौरभ वर्मा, स्त्री एवं प्रसुता रोग सर्जन डॉ. मीनू मिततल, डॉ. मधु अग्रवाल, डॉ. अनुपमा, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकुश शुक्ला, आर्थो सर्जन डॉ. हेमंत, डॉ. गौरव, डॉ. राजेन्द्र कुमार झा, डॉ. सैयद, नेत्र रोग सर्जन डॉ. आकाश कक्कड़ पैथोलॉजिस्ट डॉ. दीप्ति सिंह व जनरल फिजीशियन डॉ. किदवई, डॉ. पुष्कर राज, डॉ. सुधांशु, डॉ दिलीप ने कई मरीज देखें। इस अवसर पर अनौराकला गांव के प्रधान अमित राज यादव, पपनामऊ ग्रामसभा के प्रधान राजेश कनौजिया, जुग्गौर गांव के प्रधान राम मनोहर यादव सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).