
गोण्डा जं पर रीमाडलिंग के चलते नियमानुसार 19 मई को कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण
दया शंकर चौधरी
लखनऊ। परिचालनिक सुविधा के लिये रेलवे प्रशासन द्वारा गोण्डा जं. स्टेशन के यार्ड रिमाॅडलिंग के परिप्रेक्ष्य में प्री नाॅन इण्टरलाॅकिंग एवं नाॅन इण्टरलाॅकिंग कार्य के चलते ब्लाॅक लिये जाने लिये जाने के कारण आज प्रस्थान करने वाली गाड़ियों का निरस्तीकरण नियमानुसार किया गया है।
गाड़ियों का निरस्तीकरण
गोरखपुर-ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस। गोरखपुर गोण्डा गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी। आनन्द विहार टर्मिनस गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस। गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस। बरौनी-लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस। ग्वालियर बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस। छपरा कचहरी गोमतीनगर छपरा कचहरी एक्सप्रेस। गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी। गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी। गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी। गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).