
चिनहट में सपा प्रमुख का जोरदार स्वागत
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का काफिला शनिवार को चिनहट देवा रोड से गुजरा। वे बाराबंकी के जैदपुर से सपा विधायक नवविवाहित गौरव रावत को आर्शिवाद देने जा रहे थे। यहां अपट्रान चैराहे के पास स्थानीय कार्यक्रर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत अखिलेश अपनी गाड़ी से उतरे और आधे घंटे तक वहां रूके। स्वागतकर्ता युवजन सभा के प्रदेश सचिव दीपराज यादव ने सभी बूथ व सेक्टर प्रभारियों को परिचय कराया। इस मौके पर अखिलेश ने कहा कि 2022 के चुनाव का मूलमंत्र बड़ों का हाथ और युवाओं का साथ होगा।
उन्होंने कहा कि युवा शक्ति ही प्रदेश में परिवर्तन ला सकता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा। कहा कि सभी कार्यकर्ता पार्टी के नीतियों व विकास कार्यों के बारे में लोगों को बताए। दीपराज यादव ने कहा कि क्षेत्रिय जनता मौजूदा सरकार की नीतियों से बेहद नाराज है। मंहगाई और रोजगार पर सरकार का रूख साफ नहीं दिखता। सरकारी नौकरी खत्म होती जा रही है। युवा वर्ग इस सरकार के खिलाफ है और इसका परिणाम 2022 के चुनाव में देखने को मिलेगा। स्वागत कार्यक्रम में बाराबंकी से सपा एमएलसी राजेश यादव ‘राजू‘, रिंकू यादव, दिवान सिंह यादव, भाकियू नेता गंगा प्रसाद यादव, अनिल वर्मा, रविप्रकाश सिंह, शुभम श्रीवास्तव, धमेन्द्र मिश्र, रोहित यादव, सुरेशपाल, हंसराज गौतम, रामनाथ गौतम, देश राज यादव, अरिवन्द यादव सहित बड़ी संख्या में सपा कार्यक्रर्ता मौजूद थे।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).