
निर्णय लेने की क्षमता कॉस्ट अकाउंटेंट को बना रही है निर्णायक : बृजेश पाठक
द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउण्टेण्ट ऑफ इण्डिया का दो दिवसीय राष्ट्रीय लागत सम्मेलन सम्पन्न
लखनऊ। द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउण्टेण्ट ऑफ इण्डिया का दो दिवसीय राष्ट्रीय लागत सम्मेलन शनिवार को सम्पन्न हुआ। डॉ भीम राव अम्बेडकर विवि के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक व वित्त मंत्री सुरेश खन्ना शामिल हुए।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि निर्णय लेने की क्षमता कॉस्ट अकाउंटेंट को निर्णायक बना रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को आत्म-निर्भर बनाना चाहते हैं देश में डिजिटल क्रान्ति व सामाजिक क्रान्ति बहुत तेजी से हो रही है। पाठक ने कहा कि वित्तीय क्षेत्र में क्रान्ति आ रही है, जिसमें डिसिंवेस्टमेंट, बीमा क्षेत्रों में सुधार, बैंकिंग में सुधार एकीकरण, निग्मिकरण आदि है। इस क्षेत्र में कास्ट अकाउंटेट का महात्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि अध्यात्म से आत्मनिधिर की ओर असल में भारतीय जीवन शैली के पुर्नस्थापना से पूरा होगा। हम ‘वसुधैव कुटुम्बकम्‘ का भाव हमेशा अपने दिल में रखते हैं।
वित्त एवं संसदीय मामलों के मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सरकार के विकास कार्यों में कॉस्ट अकाउंटेंट के महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की, और कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य प्राप्ति में अध्यात्म के मार्ग की बेहद महत्वपूर्ण है। इस मौके पर इंस्टीट्यूट के प्रेसीडेंट सीएमए पी राजू अय्यर और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ।
विशिष्ट अतिथि ब्रह्मकुमारी राधा दीदी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के मन में 65-70 हजार विचार प्रति दिन उत्पन्न होते हैं। यदि हम इन विचारों को केद्रित कर ले तो आंतरिक ऊर्जा प्राप्त होगी। हम अपने जीवन में कठिन से कठिन परिस्थतियों में भी विचलित नहीं होगे। सदैव सही निर्णय ले सकेंगे। हमारा आत्मबल बढ़ेगा और हम दुर्दसी होगे। वर्तमान में जीने से भविष्य संवरेगा।
शाम को आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारतेन्दु नाट्य अकादमी के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। अवध की पहचान कथक और गजल की विभिन्न विधाओं में पारंगत कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).