
भारत में कोरोना: स्वास्थ्य मंत्रालय की आई रिपोर्ट
नई दिल्ली। देश में कोरोना का खतरा बढ़ने के संकेत हैं। पिछले पांच दिन में ही संक्रमण दर 0.21 फीसदी से बढ़कर 0.32 फीसदी पहुंच गई है। हालांकि, रोजाना नए मामलों की बात करें तो रविवार के 1154 के मुकाबले सोमवार को 861 केस दर्ज हुए हैं इसके साथ ही अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,36,132 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 11,058 रह गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में संक्रमण से मौत के छह और मामले सामने आने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,21,691 हो गई है। सक्रिय मरीज घटकर 11,058 हो गए हैं जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 74 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,25,03,383 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है।
संक्रमण दर में बढ़ोतरी
तारीख संक्रमण दर नए मामले
07 अप्रैल 0.21 1033, 08 अप्रैल 0.24 1109, 09 अप्रैल 0.25 1150, 10 अप्रैल 0.25 1154, 11 अप्रैल 0.32 861
स्रोतः स्वास्थ्य मंत्रालय
पहले दिन 9,500 से अधिक एहतियाती खुराक देश में 18 वर्ष से 59 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को रविवार को पहले दिन कोविड-19 टीके की कुल 9,674 एहतियाती खुराक दी गईं। इसी के साथ देशभर में दी गई खुराकों की कुल संख्या बढ़कर 185.74 करोड़ हो गई। जिन लोगों को दूसरी खुराक लिए नौ महीने पूरे हो गए हैं, वे एहतियाती खुराक ले सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि 12 से 14 वर्ष की आयु वर्ग के 2.22 करोड़ (2,22,67,519) बच्चों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).