
डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, युवक की मौत, चार घायल
मऊ। रानीपुर थाना क्षेत्र के करजौली गांव के पास नीलगाय को बचाने के चक्कर में एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गयी। इस हादसे में कार में सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने दो लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। दुर्घटना के समय कार में पांच लोग सवार थे।
बलिया जिले के पिपरा पट्टी बहोरापुर गांव के रहने वाले शिवमुनी पांडेय रायबरेली (लालगंज) शहर में रहते थे। जहां पर शुक्रवार की रात में उनकी मौत हो गई थी। परिवार के लोग मौत की सूचना पर रायबरेली अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे। शनिवार की देर रात अपने गांव बहोरापुर (सलेमपुर) घर लौट रहे थे। लौटते समय वह मऊ जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के करजौली गांव के पास पहुंचे ही थे कि आजमगढ़-मऊ मार्ग पर कार के सामने अचानक नीलगाय आ गई। उसको बचाने में चक्कर में कार अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस दुर्घटना में बलिया जिले के पकड़ी थाना क्षेत्र के पिपरा पट्टी बहोरापुर गांव निवासी सतीश चंद पांडेय उर्फ भोला पाण्डेय (29) पुत्र दिनेश पांडेय मौत हो गई। वहीं, अभिषेक तिवारी बिट्टू (30) पुत्र हरिनारायण निवासी दलई तिवारीपुर, मुक्तिनाथ दूबे (60) निवासी गढ़मलपूर, श्रीप्रकाश पांडेय (40) और नारायण पांडे (42) निवासी बहोरापुर गंभीर रूप से घायल हो गए। डायल 112 के सहयोग से घायलों को मऊ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि मृत सतीश के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों में मूक्तिनाथ दुबे और अभिषेक तिवारी की स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टर ने उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है। घटना की जानकारी होने पर गांव में कोहराम मच गया। दिनेश पांडेय के दो बच्चे हैं। सतीष ऊर्फ भोला बड़ा था जबकि संतोष था। सतीश पानीपथ में प्राइवेट नौकरी कर रहा था।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).