
निजीकरण के विरोध में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक कर्मियों ने की हड़ताल
लखनऊ। सार्वजनिक बैंकों के निजीकरण व अन्य मुद्दों के विरोध में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के अधिकारी व कर्मचारियों ने हड़ताल शुरु कर दी है।
गोमतीनगर स्थित प्रधान कार्यालय में बैंक के अधिकारी व कर्मचारी दो दिन के हड़ताल पर हैं। इसका आह्वान यूनाइटेड फोरम ऑफ आरआरबी यूनियंस ने किया था। सोमवार को हड़ताल के पहले दिन बैंककर्मियों ने धरना प्रदर्शन भी किया।
यूनियन के महामंत्री चैन सिंह रावत ने कहा कि सरकारी बैंकों के निजीकरण की योजना वापस ले। ग्रामीण बैंकों में ग्यारहवां वेतन समझौता। आठवां जॉइन्ट नोट बिना किसी काटछांट के पूरी तरह से लागू किया जाए। ग्रामीण बैंकों की सभी दीर्घ अवधि से लम्बित मांगों का तत्काल निराकरण किया जाए।
उन्होंने यह भी बताया कि आर्यवर्त बैंक की 26 जिलों में 1367 शाखाओं एवं 22 क्षेत्रीय कार्यालयों में पूर्ण रूप से ताला बन्दी रही। धरने में आनंद कुमार, मुकेश गुप्ता, ओएन टण्डन, भोलेन्द्र प्रताप सिंह, यश श्रीवास्तव, विन्दा प्रसाद, विमल शुक्ला, लोकेश लाकरा, रामेन्द्र श्रीवास्तव, निशित निगम, अभिषेक गुप्ता, अरुणाभ, अरुणेश, नीतीश श्रीवास्तव, शैलजा सिंह, रवि श्रीवास्तव, लक्ष्मी शर्मा, प्रतीक श्रीवास्तव सहित अन्य बैंककर्मी उपस्थित रहे।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).
1 Comments
Ranjeet chaudhary
19 मार्च 2021
SARKAAR Ka Sahi kadam