
भारत में बंद होगी एक और सर्विस
लखनऊ। दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन को फिर एक झटका लगा है कंपनी ने भारत में अपने एक और सर्विस को बंद करने का ऐलान किया है इसके तहत अब होलसेल ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन डिस्ट्रिब्युशन का कारोबार बंद किया जाएगा हालांकि, इसे फेज में बंद किया जाएगा। होलसेल ई-कॉमर्स वेबसाइस के जरिए छोटे किराना स्टोर्स के लिए सामान डिस्ट्रिब्युट करती है इस सेगमेंट में कंपनी का कारोबार भारत के मैसूर, बैंगलुरू और हुबली में है अमेरिकी कंपनी ने इससे पहले ऑनलाइन एजुकेशन और फूड डिलीवरी सर्विसेज को बंद करने का ऐलान किया था।
अमेजन ग्राहकों को झटका
अमेजन के प्रवक्ता ने कहा कि डिस्ट्रिब्युशन कारोबार को बंद करना बड़ा फैसला है मौजूदा ग्राहकों, सहयोगियों और कंपनी से जुड़े कर्मचारियों के हित को ध्यान में रखते हुए डिस्ट्रिब्युशन यूनिट को फेज में बंद करने का काम होगा हालांकि, कंपनी का फोकस ग्राहकों को बेहतर ऑनलाइन शॉपिंग एक्सपीरियंस पर बना रहेगा इसके तहत भारत में ग्रॉसरी, स्मार्टफोन, कंज्युमर इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन एंड ब्युटी के साथ साथ B2B कारोबार में निवेश जारी रहेगा।
आर्थिक मंदी बनी वजह?
दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में शामिल जेफ बेजोस की कंपनी ने इससे पहले भारत में फूड डिलीवरी और एडटेक सर्विसेज को बंद करने का ऐलान किया था। मामले की जानकारी रखने वालों की मानें तो कंपनी यह फैसला आर्थिक मंदी को ध्यान में रखते हुए उठा रही है इसके तहत अमेजन का फोकस अपने कोर बिजनेस पर बढ़ाने पर है साथ ही लागत में कटौती करने पर भी फोकस कर रही है नतीजतन, कंपनी में कर्मचारियों की छंटनी भी हो रही है इसमें करीब 10 हजार कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया।
पहले भी दो बिजनेस बंद कर चुकी है कंपनी
ई-कॉमर्स दिग्गज ने भारत में अमेजन फूड नाम से फूड डिलीवरी का बिजनेस शुरू किया इसका केंद्र दक्षिण भारत के शहर बैंगलुरू पर था साथ ही कोरोना के दौरान ऑनलाइन एजुकेशन की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनी ने एडटेक सर्विस अमेजन अकेडमी प्लेटफॉर्म की शुरुआत की थी।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).