
विश्व युवा कौशल दिवस पर 5 दिवसीय आयोजन संपन्न
दया शंकर चौधरी
लखनऊ। विश्व युवा कौशल दिवस-2025 के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा आयोजित पांच दिवसीय राज्यव्यापी गतिविधियां 16 जुलाई को सफलतापूर्वक संपन्न हो गईं। प्रदेश के समस्त 75 जनपदों में 12 से 16 जुलाई 2025 तक आयोजित इस कार्यक्रम श्रृंखला में रोजगार मेले, प्रशिक्षण प्रदर्शनी, यूथ आइकॉन सम्मान एवं तकनीकी नवाचार आधारित प्रतियोगिताओं जैसी अनेक प्रेरक गतिविधियां सम्मिलित रहीं।
कार्यक्रमों की शुरुआत 12 से 14 जुलाई की अवधि में विभिन्न जनपदों में आयोजित रोजगार मेलों से हुई, जिनमें हजारों युवाओं ने प्रतिभाग किया। इन मेलों में कुल 20,997 युवाओं को रोजगार प्रस्ताव प्राप्त हुए। सर्वाधिक सेवायोजन कौशांबी (2001), लखनऊ (1240), जालौन (732), फर्रुखाबाद (644) एवं झांसी (611) जनपदों में दर्ज किया गया।
मुख्य आयोजन 15 जुलाई को प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में आयोजित हुआ, जिसमें उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर प्रदेश के प्रत्येक जनपद से अधिकतम वेतनमान पर सेवायोजित 11-11 युवाओं को स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
मुख्यालय पर 15 एवं 16 जुलाई को आयोजित दो दिवसीय समारोह में कौशल मेला एवं प्रदर्शनी, स्किल यूथ आइकॉन सम्मान, प्रशिक्षण प्रदाताओं का अभिनंदन, प्रशिक्षणार्थियों के तकनीकी प्रोजेक्ट्स की प्रदर्शनी, एवं सफल युवाओं की ‘सक्सेस स्टोरी’ साझा करने जैसी बहुआयामी गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इस वर्ष की थीम "कौशल विकास में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग" के अंतर्गत विशेषज्ञों व यूथ आइकॉन द्वारा पैनल चर्चाएं भी आयोजित की गईं।
समापन दिवस पर 16 जुलाई को लखनऊ व उसके आस-पास के पांच जनपदों के 18 सेवायोजित युवाओं को भी मुख्यालय कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इस पूरे आयोजन के माध्यम से युवाओं को न केवल रोजगार के अवसर मिले, बल्कि उन्होंने आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त कदम भी बढ़ाए।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).