
जनपद स्तरीय दो दिवसीय रोजगार मेले मे 200 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
दया शंकर चौधरी
लखनऊ। कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, उ.प्र.के द्वारा उ.प्र. मुख्यमंत्री हेल्पलाइन हेतु बी. विन लिमिटेड मध्य प्रदेश के द्वारा जनपद स्तरीय दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में सम्पन्न हुआ। जिसका उद्घाटन आर. एन. त्रिपाठी, नोडल प्रधानाचार्य के द्वारा किया गया।
ट्रेनिंग काउंसलिंग एवं प्लेसमेन्ट अधिकारी एम. ए. खाँ ने बताया कि दो दिवसीय रोजगार मेले 11 मई 2022 एवं 12 मई 2022 में क्रमश 650 एवं 378 प्रशिक्षार्थियों ने भाग लिया जिसमें कम्पनी द्वारा 200 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। राकी मौर्या, ललित शुक्ला, एम.आई.एस. मैनेजर, जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई, लखनऊ एवं एस.पी. निगम, कार्यदेशक प्लेसमेन्ट सेल द्वारा प्रशिक्षार्थियों को लगन एवं मेहनत से कार्य करने की प्रेरणा दी तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना भी की तथा इकाई के कार्यालय सहायक, प्रमोद यादव एवं अन्य कर्मचारियों के सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).